Virat Kohli: T-20 विश्वकप शुरू होने से पहले विराट का रिटायरमेंट प्लॉन सुन हिले सब, कहा- एक बार जाने के बाद....
- byShiv sharma
- 17 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। टी20 वर्ल्ड की शुरूआत होने जा रही हैं और इंडिया टीम के सबसे दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने रिटायरमेंट का प्लान बताकर सबके लिए टेंशन बढ़ा दी है। जी हां अभी आईपीएल में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे विराट कोहली पर सबकी निगाहे टिकी हैं और ऐसा ही कारनामा सब उनके बल्ले से विश्वकप में देखना चाहते है। ऐसे में विराट कोहली ने अपने रिटायरमेंट को लेकर पहला रिएक्शन दिया है।
विराट कोहली ने क्या कहा?
मीडिया रिपोटर्स की माने तो विराट कोहली का कहना है कि एक बार क्रिकेट से जाने के बाद वह कुछ समय नजर भी नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि मैं कोई भी काम अधूरा नहीं छोड़ना चाहता ताकि बाद में कोई पछतावा नहीं हो। एक बार काम पूरा हो जाए तो मैं चला जाऊंगा और फिर कुछ समय नजर नहीं आऊंगा।
फैंस को कोहली से उम्मीद
विराट कोहली ने आगे कहा कि जब तक मैं खेल रहा हूं, अपना सब कुछ खेल को देना चाहता हूं। यही मेरी प्रेरणा है। कोहली ने कहा हर खिलाड़ी के कैरियर का अंतिम समय आता है। मैं भी हमेशा खेलता नहीं रहूंगा लेकिन मैं इस सोच के साथ विदा नहीं लेना चाहता कि अगर मैंने उस दिन ऐसा किया होता तो अच्छा होता।
PC- parbhat khabar