Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल पर आज सदन में पक्ष विपक्ष होंगे आमने सामने, सांसदों के लिए भाजपा ने किया व्हिप जारी
- byShiv
- 02 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा में आज वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश होगा। नीतीश, चंद्रबाबू नायडू समेत एनडीए की सभी पार्टियां लामबंद हो गई हैं वहीं सांसदों के लिए व्हिप भी जारी हो गए हैं, सरकार ने सहयोगी दलों के सुझावों को भी शामिल किया है, इधर, विपक्ष ने भी सरकार को घेरने की रणनीति बना ली है मीडिया रिपोटर्स की माने तो इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियां संसद में वक्फ संशोधन बिल का विरोध करेंगी।
विपक्ष घेरेेगा सरकार को
मीडिया रिपोटर्स की माने तो विपक्ष ने भी साफ कर दिया है कि वो बहस और वोटिंग में अपनी आवाज बुलंद करेगा। ऐसे में दोनों ओर से जोरदार टकराव की संभावना है, सुबह साढ़े 9 बजे कांग्रेस संसदीय दल की बैठक होगी इसमें सोनिया गांधी, नेता विपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे, इस बिल को लेकर जबरदस्त घमासान मचा हुआ है। हैरानी इस बात की है कि पक्ष और विपक्ष दोनों ओर के मुस्लिम नेता बिल के बारे में अलग-अलग राय रखते है।.
दोपहर 12 बजे से शुरू होगी चर्चा
खबरों की माने तो आज लोकसभा में दोपहर 12 बजे से बहस शुरू होगी, बीजेपी को विधेयक पर चर्चा के लिए 4 घंटे का समय दिया गया है, एनडीए को कुल 4 घंटे 40 मिनट का समय दिया गया है, बिल पर चर्चा के लिए 8 घंटे आवंटित किए गए हैं. हालांकि, जरूरत के हिसाब से समय बढ़ाया जा सकता है, इस पर स्पीकर ओम बिरला फैसला लेंगे। वहीं, एनडीए ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है। लोकसभा में बीजेपी की तरफ जगदंबिका पाल, अनुराग ठाकुर, निशिकांत दुबे, अभिजीत गंगोपाध्याय, कमलजीत सहरावत, तेजस्वी सूर्या, रविशंकर प्रसाद बोलेंगे।
pc- india today