Weather update: राजस्थान में बरस रहे बदरा, जयपुर सहित सात संभागों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसून की बारिश लगातार जारी हैं और एक दो दिन से इस बारिश के कारण ही गर्मी फुर्र हो चुकी है। हालांकि बारिश का असर अब लगातार जारी रहेगा। राजधानी जयपुर में बुधवार रात को अच्छी बारिश हुई इसके बाद गुरुवार को भी राजधानी जयपुर और अलवर समेत विभिन्न इलाकों में बादल दिनभर बरसे। मौसम विभाग ने अभी मानसून की बारिश का यह दौर जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है।

पूरी रात हुई बारिश 
राजधानी जयपुर में आज भी पूरी रात हल्की बारिश का दौर लगातार जारी रहा। बता दें की देश के विभिन्न इलाकों में लगातार हो रही बारिश से तापमान में जबर्दस्त गिरावट आई है। जयपुर में तो गुरुवार को हुई दिनभर की बारिश के बाद अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम 26.3 तक पहुंच गया। मौसम विभाग ने आज जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में जोरदार बारिश के आसार जताए हैं।

यहां हो सकती हैं बारिश
मौसम विभाग की माने तो आज जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर और टोंक में भी भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। मानसून की ट्रफ लाइन बीकानेर-चूरू से होकर गुजर रही है। इसके कारण पूर्वी राजस्थान में आगामी 2-3 दिन मानसून सक्रिय रहने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान अभी मानसून की बारिश की बाट जोह रहा है। वहां कई इलाकों का तापमान अभी 40 से 41 डिग्री के बीच है।

pc- hindustna