Weather update: राजस्थान में हांडकंपा देने वाली सर्दी का दौर जारी, माइनस में चल रहा पारा, आज भी सात शहरों में अलर्ट
- byShiv
- 17 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिलों में हांड़कंपा देने वाली सर्दी पड़ रही है। तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही हैं और इसी कारण लोगों को जन जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। लगभग पिछले 15 दिन से सर्दी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। रात्रि के तापमान में भारी गिरावट आने के चलते लोग सर्दी से कांप रहे हैं। सबसे ठंडा शहर माना जाने वाला माउंट आबू से भी ज्यादा ठंडा इन दिनों शेखावाटी का इलाका है।
कितना हैं तापमान
मौसम विभाग की माने तो पिछले एक सप्ताह से न्यूनतम तापमान माइनस में है। मंगलवार को भी सीकर जिले के फतेहपुर का न्यूनतम तापमान माइनस 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश के 10 शहर ऐसे हैं जो पिछले एक सप्ताह कड़ाके की ठंड झेल रह है। इनमें फतेहपुर, पिलानी, चूरू, माउंट आबू, नागौर, अलवर, संगरिया, भीलवाड़ा, पीलीबंगा और सीकर शामिल है।
शीतलहर का अलर्ट जारी
मौसम विभाग की माने तो राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र के सीकर जिले में स्थित फतेहपुर में पिछले एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। फतेहपुर का तापमान पिछले सात दिन से माइनस में है। सर्दी का आलम यह है हर रोज रात्रि के समय पेड़ों और घास पर ओस की बूंदें जमी हुई दिखती है तो घर में खड़ी गाड़ियों के शीशों पर बर्फ की परतें जम जाती है। यह सिर्फ एक दिन की बात नहीं है बल्कि पिछले सात दिन से रोजाना ऐसा ही हो रहा है। सुबह के समय खेतों में रबी की पूरी फसलें बर्फ की सफेद चादर से ढकी हुई नजर आती है। मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी किए गए मौसम बुलेटिन में मंगलवार 17 दिसंबर को प्रदेश के सात शहरों में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है।
pc- aaj tak