Weather update: राजस्थान में बादलों का डेरा, तापमान में दिख रहा उतार चढ़ाव, ग्रामीण इलाकों में गुलाबी सर्दी का होने लगा अहसास

By shiv sharma

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम साफ हो चुका है बारिश रूक चुकी हैं, लेकिन कुछ दिनों से बादलों का डेरा लगा हुआ है। ऐसे में किसानों को थोड़ा डर हैं कि कही बारिश ना हो जाए। वहीं राजस्थान में फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है। आने वाले दिनों में भी मौसम शुष्क ही रहेगा। आने वाले समय में मौसम में वैसे कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अगले 2-3 दिन प्रदेश में मौसम साफ रहेगा।

तापमान में देखने को मिलेगा उतार चढ़ाव
वहीं मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर में 39.2 डिग्री सेल्सियस और सीकर में न्यूनतम 15.5 डिग्री रहा। राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 55 से 90 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई है। बता दें कि वैसे महीने के अंत तक प्रदेश में सर्दी दस्तक दे देगी। अभी ग्रामीण इलाकों में गुलाबी सर्दी की शुरूआत हो चुकी है।  बीतें 24 घंटों के दौरान अजमेर में 34.4 डिग्री, जयपुर में 33.8, कोटा में 34.4, माउंट आबू में 25, बाड़मेर में 38, जैसलमेर में 37.6, बीकानेर में 37.8 और जालोर में 37.2 डिग्री तक तापमान रहा।

सर्दी ने दी दस्तक
वैसे अभी अक्टूबर के महीना आधा जा चुका हैं और अब हल्की सर्दी का अहसास होने लगा है। मॉनसून के जाने के बाद जैसे ही आसमान में बादलों का डेरा छाने लगा तो इसका सीधा असर सर्दी पर पड़ा है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में पारा लुढ़का है। न्यूनतम पारे में 3 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। ग्रामीण इलाकों में रात्रि के समय एसी कूलर का उपयोग अब बंद होने लगा है। ग्रामीण इलाकों में तो लोगों को कंबल ओढकर सोना पड़ रहा है।

pc- bhaskar