Weather update: राजस्थान में सताने लगी सर्दी, जयपुर सहित कई इलाकों में बढ़ी ठंड, जाने कैसा रहेगा मौसम

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम बदल रहा हैं सुबह के समय लोगों को अब शहरों में भी सर्दी सताने लगी है। बाइक सवार लोगांे को तो सुबह के समय गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं शाम होते होते फिर से सर्दी शुरू हो जाती है। हालांकि दिन के समय थोड़ी धूप रहती है, लेकिन अब लोगों को धूप से भी राहत मिलने लगी है। आने वाले दिनों में तापमान और गिरेेगा और इसके साथ ही सर्दी का दौर और भी बढ़ जाएगा।  

कैसा रहेगा मौसम
वैसे मौसम विभाग की माने तो आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। जयपुर में अगले सात दिनों तक आसमान साफ रहने की संभावना है, जिसमें अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। रविवार को बाड़मेर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है।

अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम
वहीं  मौासम विभाग की माने तो जयपुर में अगले 7 दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना है, जिसमें तापमान में गिरावट देखी जाएगी। 3 नवंबर को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री था। जबकि 4 नवंबर को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया। 5 नवंबर से तापमान में और गिरावट आएगी, जिसमें अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहेगा।

pc- parbhat khabar