Weather update: राजस्थान में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंड, शीतलहर का अलर्ट हुआ जारी, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सर्दी का असर तेजी से बढ़ रहा है। आज प्रदेश की राजधानी जयपुर में भी ठंड का असर देखने को मिला। मौसम विभाग ने आगामी हफ्ते से कड़ाके की ठंड को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही 11 दिसंबर से कई शहरों में शीतलहर भी चलेगी। आज यानी 9 दिसंबर से आने वाले तीन दिनों तक मौसम ठंडा रहने वाला है।  मौसम विभाग ने अगले हफ्ते से शीतलहर का अलर्ट जारी कर दिया है।

शीतलहर का अलर्ट हुआ जारी
मौसम विभाग की माने तो गुलाबी शहर में सर्द हवा ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। रविवार शाम से ही सर्द हवाएं लोगों को परेशान कर रही है।  दिन और रात में लगातार ठंड बढ़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार 15 दिसंबर के बाद हल्का कोहरा पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो राजस्थान के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। माउंट आबू और सीकर में 5 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा। चूरू में 5.6 डिग्री, अलवर में 6.6 डिग्री, संगरिया में 5.7 डिग्री, सिरोही में 7.1 डिग्री तापमान रहा।

पश्चिमी विक्षोभ हुआ एक्टिव
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है, जिसका असर उत्तर भारत के सभी प्रदेशों में देखने को मिलेगा। ऐसे में यहां से चलने वाली सर्द हवाएं राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में ठंड बढ़ाएंगी। वैसे इस बार मौसम विभाग ने राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ने का अंदेशा जताया है। कहा जा रहा हैं इस बार कड़ाके की सर्दी पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

pc- hindustan