Weather update: राजस्थान में दिन का पारा पहुंचा 38 डिग्री के पार, 5 अप्रेल से फिर बदलेगा मौसम

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में गर्मी अपने पूरे शबाब पर हैं, कई जिलों में पारा 38 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। हालांकि पिछले एक दो दिन से गर्मी का अहसास परिश्चमी विक्षोभ की वजह से कम था। हल्की ठंडी हवा के कारण और बादल छाए रहने के कारण लोगों को एक दो दिन गर्मी  कम सता रही है। वहीं विंड पैटर्न बदलने के साथ ही राजस्थान के मौसम में बदलाव आ रहा है।

वहीं मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो  अप्रेल के पहले सप्ताह में प्रदेश के कुछ भागों में 5 अप्रेल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसका असर दो दिन तक रहेगा। कहीं-कहीं मेघगर्जना के साथ हल्की बारिश होने के भी आसार है। इस बारिश के कारण भी लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।

इधर, प्रदेश में सर्वाधिक दिन का तापमान डूंगरपुर में 37.7 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा कोटा में 37.6 डिग्री, बाड़मेर में 37.2 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में दिन का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री दर्ज किया गया।

pc- BBC