Weather Update राजस्थान के कुछ जिलों में अभी भी जारी रहेगा धूलभरी आंधी का दौर, जान ले आगामी पांच दिन कैसा रहेगा मौसम

इंटरनेट डेस्क। गर्मियों का मौसम हैं और इस मौसम मे बदलाव देखने को मिल रहा है। राजस्थान में लगातार पश्चिमी विक्षोभ आ रहे हैं और इन विक्षोभ के कारण ही मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालांकि प्रदेश में तापमान 42 डिग्री को पार कर चुका है। लेकिन बारिश और आंधी के कारण तापमाल में 2 से 3 डिग्री का उतार चढ़ाव जारी है। इसी वजह से लोगों को गर्मी से अभी राहत मिली हुई है। राजस्थान में बीते दो दिन से पलटे मौसम से कई जगहों पर खासा नुकसान भी देखने को मिला है।

मौसम विभाग की माने तो राज्य के जयपुर-बीकानेर संभाग में अधिकतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया है। वहीं शेष संभागों में सामान्य से कम तापमान दर्ज किया हुआ है।  पिछले 24 घंटे में तापमान में सबसे अधिक बदलाव बीकानेर संभाग में देखने को मिला है। वहीं बीकानेर संभाग में अभी भी दो दिनों तक धूलभरी आंधी चलने की संभावना जताई गई है। 

पिछले 24 घंटों में  राज्य के कुछ भागों में आंधी बारिश दर्ज की गई है।.सर्वाधिक बारिश पूर्वी राजस्थान के चाकसू, जयपुर में 21 एमएम और पश्चिमी राजस्थान के डूंगरगढ़, बीकानेर में 4 एमएम दर्ज की गई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने आगामी 5-6 दिन अधिकांश भागों में मौसम मुख्यत शुष्क रहने की संभावना जताई है।  हालांकि, गंगानगर हनुमानगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में आगामी 48 घंटे के दौरान आंशिक बादल छाए रहने व छुटपुट बूंदाबांदी होने की संभावना है।

pc- www.dillipatrika.com