Weather update: राजस्थान में तैयार हो जाए अब कड़ाके की सर्दी के लिए, जाने कब से छूटेगी धूजणी
- byShiv
- 06 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। प्रदेश में अभी कड़ाके की सर्दी का इंतजार है। दिसंबर का महीना शुरू होकर 6 दिन बित चुके हैं लेकिन अभी कड़ाके वाली सर्दी नहीं पड़ रही है। हालांकि कुछ जगहों पर सुबह के समय कोहरे की चादर देखने को मिल रही है। राज्य में लगातार दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। सुबह-शाम को पड़ने वाली सर्दी की वजह से लोगों के रोजमर्रा के जीवन पर प्रभाव पड़ रहा है।
कैसा रहा तापमान
मौसम विभाग की माने तो गुरुवार को राज्य में मौसम मुख्यत शुष्क रहा। वहीं राज्य में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 30.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस सीकर में दर्ज किया गया। इसके अलावा राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 55 से 95 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।
गिरेगा तापमान
मौसम विभाग की माने तो न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट की संभावना है, इसके अलावा आगामी दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य में सर्दी का असर और तेज होने की संभावना है। माना जा रहा हैं कि दिसंबर के दूसरे सप्ताह से प्रदेश के लगभग सभी जिलों के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है, जिससे हाड़ कंपाने वाली सर्दी महसूस होगी। वहीं दिसंबर के तीसरे और चौथे सप्ताह से कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो जाएगा।
pc- punjab.punjabkesari.in