Weather update: राजस्थान में आज कई जिलों में बारिश के साथ गिरेंगे ओले, ऑरेंज अलर्ट हुआ जारी, सर्दी से छूटेगी धूजणी
- byShiv sharma
- 27 Dec, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ असर दिखाई दे रहा हैं, यह विक्षोभ गुरूवार को शुरू हुआ था और इसका असर आगामी एक दो दिन तक और दिखाई देगा। पश्चिमी विक्षोभ के कारण ही प्रदेश में ठंडी हवाओं के साथ सर्दी का दौर भी जारी है। प्रदेश के कई जिलों में रात को हल्की बारिश भी देखने को मिली है। वहीं, कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। आज सुबह राजधानी जयपुर में भी कोहरे का असर दिखाई दिया।
मौसम विभाग का अलर्ट
वहीं मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के असर से आज कोटा, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर संभागों व शेखावाटी क्षेत्र में सक्रिय होने से मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि होने की संभावना है। वहीं 28 दिसंबर से राज्य के कुछ भागों में घने से अति घना कोहरा दर्ज किया जा सकता है। मौसम विभाग ने आज अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, जयपुर, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक और चूरू में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
कैसा रहा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को राज्य में मौसम मुख्यत शुष्क रहा। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर शीत दिन दर्ज किया गया। राज्य में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 23.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर सीकर में दर्ज किया गया। मौसम विभाग की माने तो विक्षोभ के असर के कारण प्रदेश के कई जिलों के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और तेज सर्दी का असर भी दिखाई देगा।
pc- hindustsan