Weather update: राजस्थान में बारिश के साथ ओले, फसलों को हो रहा नुकसान, फिर से बढ़ी सर्दी

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में बदलाव जारी है। मार्च के महीने की शुरूआत से ही प्रदेश के मौसम में बदलाव जारी है। कई जिलों में बारिश के साथ ओले भी देखने को मिल रहे है। ऐसे में एक बार फिर से सर्दी का दौर बढ़ गया है। लोगों को सुबह के समय अभी ठंड का अहसास हो रहा है। बीते कुछ दिनों से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के कुछ इलाकों में मौसम बदल रहा है। झुंझुनूं के खेतड़ी-सिंचाना और अलवर जिले के तिजारा में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। \

बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने राजस्थान समेत कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। साथ ही, कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है। वहीं राजस्थान के खेड़ली कठूमर क्षेत्र में हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से सरसों गेहूं की फसल की बर्बाद हो गई है। किसान ने बताया ओलावृष्टि और बारिश से रवि की सरसों गेहूं आलू चना मटर सभी फसल में नुकसान हुआ है। किसानों की मांग हैं की सरकार पटिवारियों को मौके पर भेजकर बर्बाद फसलों को आंकजल करवाएं।

कैसा रहेगा आगे मौसम
मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा। लेकिन अब धीरे धीरे विक्षोभ का असर शांत होने से लोगों को गर्मी का असर होगा।  मार्च का महीना शुरू हो चुका है और इसके साथ ही तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। तापमान में बढ़ोतरी के कारण ही लोगों को अग दिन और रात में गर्मी सताने लगी है।

pc- etv bharat