Weather update: आज से लू वाली गर्मी का दौर होगा शुरू, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए किया अलर्ट जारी

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लू वाली गर्मी का दौर आज से शुरू होने जा रहा है। दो दिन से पश्चिमी विक्षोभ का असर था, हालांकि कही से बारिश कोई खबर नहीं थी, लेकिन अब बताया जा रहा हैं की गर्मी का असर आज से शुरू होने जा रहा है। तापमान में दो दिनों से बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को प्रदेश के छह जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को छू गया। बाड़मेर, चित्तौड़गढ़ और कोटा में तो पारार 41 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर निकल गया हैं। 

सबसे ज्यादा गर्म रहा ये शहर 
मौसम विभाग की रिपोटर्स की माने तो तो पश्चिमी राजस्थान का बाड़मेर शुक्रवार को सबसे गर्म रहा। बाड़मेर में दिन का तापमान 42.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, अब भीषण गर्मी के दिन शुरू हो गए हैं। आगामी दिनों में लगातार गर्मी बढ़ती जाएगी।

आज से चलेगी लू
मौसम केंद्र जयपुर की माने तो 5 अप्रैल से लू का दौर शुरू हो रहा है। पहले दिन पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर और जैसलमेर में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कल रविवार 6 अप्रैल को बाड़मेर जैसलमेर के साथ बीकानेर, जोधपुर, कोटा, भीलवाड़ा, बूंदी और चित्तौड़गढ़ में भी लू चलेगी। इसके बाद सोमवार और मंगलवार को प्रदेश कई जिलों में हीट वेव चलने का अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को 20 और मंगलवार को 23 जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है।

pc- hindustan