Weather update: राजस्थान में आज से बढ़ेगी गर्मी, दो दिन बाद फिर से बदलेगा मौसम, बारिश के साथ होगी ओलावृष्टि
- byShiv
- 22 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। एक दिन पूर्व एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर भी कुछ जिलों में देखने को मिला है। कही हल्की बारिश तो कुछ जगह पर बादल छाएं रहे। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में अजमेर, जैसलमेर और जोधपुर में बूंदाबांदी हुई और हवा चलने से तापमान लुढ़क गया। जयपुर सहित आसपास के इलाकों में भी पश्चिमी विक्षोभ का हल्का असर देखने को मिला। लेकिन अब आज से फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। अब लोगों को गर्मी सताएगी।
मौसम विभाग का अलर्ट
वहीं मौसम बदलाव को देखते हुए अब अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है। हालांकि, 24 मार्च को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ देश के हिमालयी क्षेत्रों में सक्रिय होने की संभावना है, जिसका असर राजस्थान सहित पूरे उत्तर भारत के मौसम पर पड़ेगा। जिसके प्रभाव से राजस्थान में फिर से बारिश, तेज आंधी, तूफान और ओलावृष्टि की संभावना बन सकती है।
कैसा रहा मौसम
वहीं बात करें मौसम विभाग की रिपोर्ट की तो ज्यादातर शहरों में दिन का पारा 35 डिग्री से नीचे दर्ज हुआ। रात में पारा सामान्य से अधिक बना हुआ है, लेकिन नम हवा चलने से सुबह-शाम हल्की सर्दी का एहसास हो रहा है। इसके अलावा शुक्रवार को राज्य में चित्तौड़गढ़ और बाड़मेर में सबसे अधिक तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
pc- moneycontrol.com