Weather update: राजस्थान में आज हीटवेव का अलर्ट, होली पर बदलेगा मौसम, कुछ जिलों में हो सकती हैं बारिश

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम बदल रहा हैं, गर्मी का मौसम आ चुका हैं, इसके साथ ही तापमान बढ़ने से अब गर्मी भी सताने लगी है। हालांकि एक से दो दिन में राजस्थान में मौसम बदल सकता है। इस बार होली के जश्न के दौरान मौसम में बदलाव हो सकता है। राजस्थान में होली की तैयारियां जोरों पर हैं, ऐसे में राज्य के मौसम में थोड़ा बदलाव आने की उम्मीद जताई जा रही है, वहीं तापमान में बढ़ोतरी और कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है।

बढ़ रहा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को राज्य में मौसम मुख्यत शुष्क रहा। सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं, न्यूनतम तापमान बारां में 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार अजमेर में 36.1 डिग्री, जयपुर में 34.6 डिग्री, सीकर में 35.0 डिग्री, कोटा में 35.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 38.4 डिग्री, बाड़मेर में 41.0 डिग्री, जैसलमेर में 39.5 डिग्री, जोधपुर में 38.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, मौसम विभाग के अनुसार 3-4 दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 13 से 15 मार्च के दौरान एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आंशिक बादल छाए रहने व उत्तर-पश्चिम राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने के आसार भी हैं। 48 घंटों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री और बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, आज बाड़मेर व आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 40-41 डिग्री रहने के साथ ही हीटवेव का अलर्ट जारी हुआ है।

pc- moneycontrol.com