Weather Update: राजस्थान में 16 मई से चलेगी हीटवेव, कई जिलों में आज आंधी के साथ हो सकती हैं बारिश
- byShiv sharma
- 15 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम का बदलाव जारी हैं। कभी तेज धूप तो कभी लू के बाद आंधी बारिश का दौर जारी है। ऐसे में कई जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के असर के साथ ही लू और गर्मी से थोड़ी राहत तो मिली हैं, लेकिन ये फोरी राहत है। यानी के एक बार फिर से मौसम यू टर्न लेने जा रहा हैं और अब फिर से लोगों को हीट वेव सताने वाली है। जी हां एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है।
मौसम विभाग की माने तो राजस्थान के कुछ जिलों में तापमान में बढ़ोतरी हुई है। अब मौसम विभाग ने बाड़मेर-जैसलमेर समेत 17 जिलों के लिए आज नया अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हो सेती है। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, अजमेर, करौली, कोटा, बारां, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, जालौर, सिरोही और उदयपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है।
वहीं मौसम विभाग ने बताया है कि 15 मई से आंधी की गतिविधियां कम होंगी तथा बीकानेर, उदयपुर, कोटा संभाग में दोपहर बाद कहीं-कहीं मेघगर्जन दर्ज होने की संभावना है। इसके साथ ही 16 मई से राजस्थान के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने तथा तापमान में 2-4 डिग्री बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, जोधपुर, बीकानेर संभाग में 15-16 मई को अधिकतम तापमान 45 डिग्री दर्ज होने, हीटवेव चलने की प्रबल संभावना है। साथ ही 17-18 मई को पश्चिमी राजस्थान में तीव्र हीटवेव चलने की संभावना है।
pc- tv9