Weather update: प्रदेश में आज 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जोधपुर और उदयपुर में बिगड़े हालात, नदी नालों में उफान
- byEditor
- 05 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है। जोधपुर और उदयपुर में हालात खराब बताए जा रहे है। कई जगहों पर ट्रेन की पटरियों के नीचे कटाव लगने से ट्रेक को नुकसान हुआ है। ऐसे में कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। इसके साथ ही हाइवे पर कई लंबे किमी के जाम लग हुए है। वहीं मौसम विभाग ने आज 15 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें 12 जिले पूर्वी राजस्थान और तीन जिले पश्चिमी राजस्थान के शामिल हैं।
आज यहां हो सकती हैं भारी बारिश
मौसम विभाग की माने तो आज कोटा, उदयपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, बाड़मेर जालोर, सिरोही, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर और झालवाड़ में भारी बारिश की प्रबल संभावना है। इसके अलावा शेष राजस्थान में भी बादलों के बरसने के आसार हैं। राजधानी जयपुर में देर रात तक बारिश होती रही और सुबह होते ही फिर से तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। अगले 24 घंटों में एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में बनने की संभावना है। उसके असर से पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहने और कहीं-कहीं भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की प्रबल संभावना है।
जोधपुर संभाग में हो सकती हैं भारी बारिश
वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 3-4 दिन मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। इस दौरान जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज जैसलमेर और श्रीगंगानगर को छोड़कर प्रदेश के कुल 31 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बुधवार को उदयपुर और जोधपुर समेत कई इलाकों में जबर्दस्त बारिश हुई। इससे नदी नालों में फिर उफान आ गया हैं।
pc- livevns.news