Weather update: राजस्थान में आज भी बरसेंगे बदरा, एक दर्जन जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट
- byShiv
- 14 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बारिश का दौर जारी है और इस बारिश के कारण ही प्रदेश में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है। बता दें कि राजधानी जयपुर में मंगलवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। हालांकि लगातार हो रही बारिश का दौर अब कम हो चुका है। प्रदेश में इस बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बारिश होने की आशंका जताते हुए कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
येलो अलर्ट जारी
मौसम केंद्र जयपुर की माने तो आज भी जयपुर समेत एक दर्जन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें नागौर, झुंझुनू, चूरू, सीकर, जयपुर, दौसा अलवर, भरतपुर टोंक, बूंदी, बारां और कोटा जिले शामिल हैं। यहां कहीं कहीं पर हल्की तो कही पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं भारी बारिश के चलते प्रभावित इलाकों में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घरों और दुकानों में पानी घुस गया है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
इन जिलों में बाढ़ के हालात
वहीं राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश ने, खासकर राज्य के निचले इलाकों में बाढ़ के हालात है। जयपुर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, करौली, टोंक और सवाई माधोपुर जैसे जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। प्रदेश में बारिश के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री भजन लाल ने प्रभावित इलाकों का दौरा कर राहत कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने करौली में बारिश से उत्पन्न स्थिति का हवाई सर्वेक्षण किया और राजकीय महाविद्यालय करौली में बने सेफ हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की।
pc- www.kisantak.in