Weather Update: राजस्थान में मौसम के कई रंग, कही तेज धूप तो कही बारिश, होली तक बढ़ेगी गर्मी
- byEditor
- 21 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम पूरी तरह से बदल चुका हैं और अब लोगों तो तेज धूप के साथ में तेज गर्मी भी सताने लगी है। ऐसे ही हालात रहे हैं होली के पहले पहले प्रदेश में दिन का पारा 40 डिग्री को पार कर जाएगा। हालांकि प्रदेश में मौसम लगातार अपना रंग बदल रहा है। जहां एक तरफ तेज धूप निकल रही हैं तो वहीं दूसरी और बारिश भी हो रही है।
वहीं, प्रदेश के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 38 डिग्री पहुंच चुका है। वहीं, अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 28 डिग्री का अंतर दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि होली तक मौसम का हाल ऐसा ही रहने वाला है।
वहीं प्रदेश के चार जिलों में एक दिन पूर्व अचानक से बारिश भी हुई। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म होने के बाद मौसम में बदलाव हुआ, जिसके चलते भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अजमेर और टोंक के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई। बारिश होने से इन इलाकों में गर्मी के साथ सर्दी भी देखने को मिल रही है।
pc- www.gnttv.com