Weather update: राजस्थान में आज से फिर मानसून पकड़ेगा रफ्तार, चार संभागों में अतिभारी बारिश की चेतावनी

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर अभी धीमा पड़ चुका है, लेकिन आज से ट्रफ लाइन के बदलने से प्रदेश में फिर से बारिश का दौर शुरू होगा और भी तेज वाला। जी हां प्रदेश में आज चार संभागों मंे अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसका कारण यह हैं कि मानसून की ट्रफ लाइन जहां पहले दक्षिण राजस्थान से होकर गुजर रही थी वहीं अब जैसलमेर और कोटा से गुजर रही है। 

मानसून होगा सक्रिय
बता दे कि आगामी 4 से 5 दिन में मानसून प्रदेश में पूरे तरह से सक्रिय रहेगा। कोटा,उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की पूरी संभावना है। 17 और 18 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और कोटा,उदयपुर,अजमेर,संभाग में कहीं-कहीं अती भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं आज जोधपुर संभाग में भारी होने की पूरी संभावना है। 18 जुलाई को शेखावाटी के कुछ क्षत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। 

यहां हो सकती हैं तेज बारिश
मौसम विभाग की माने तो आज बाड़मेर,जालौर,चित्तौड़गढ़,राजसमंद,सिरोही,बूंदी,बारां,कोटा, झालावड़ा,डूंगरपुर,बांसवाड़ा,प्रतापगढ़,राजसमंद,उदयपुर,जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश के आसार है। वहीं बात गर्मी की कर ले तो प्रदेश में उमस लोगों को सता रही है। राजधानी जयपुर में पिछले लगभग 4 से पांच दिनों से बारिश नहीं है। ऐसे में तेज धूप और उमस वाली गर्मी लोगों को सता रही है। इसके साथ ही अब लोगों को आसा हैं कि एक दो दिन अगर बारिश होती हैं तो लोगों को इस गर्मी से तो राहत मिल सकती है। वहीं प्रदेश में अभी भी कई ऐसे जिले हैं जिन्हें अच्छी बारिश का इंतजार है।  

pc- naidunia