Weather Update: राजस्थान में गर्मी छुड़ाने वाली हैं अब पसीने, जान ले आप भी मौसम को लेकर नया अपडेट

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त हो चुका हैं और उसके साथ ही अब गर्मी की शुरूआत होने जा रही है। वैसे मार्च का महीना हैं और अगर पिछले सालों की बात करें तो इस समय तो गर्मी लोगों के पसीने छुड़ा देती है। लेकिन इस बार लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण मार्च में गर्मी का असर कम दिखाई दे रहा है।

लेकिन अब प्रदेश में गर्मी का हल्का प्रभाव दिखना शुरू हो गया है। दिन में तापमान बढ़ने से लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा है। वहीं सुबह के समय अभी भी हल्की सर्दी का अहसास होता है। प्रदेश में अब अधिकतम तापमान 34 डिग्री पार कर गया है। पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में अधिकतम तापमान 34.3, फलौदी में 34.6 तक अधिकतम पारा पहुंच गया है।

वहीं मौसम केंद्र जयपुर की माने तो आगामी 2 दिनों में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है, इसके बाद 2 से 4 डिग्री की धीरे-धीरे वृद्धि होने की संभावना है। हालांकि आगामी 5 दिनों में मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा।

pc- himalayannews.com