Weather update: राजस्थान में बारिश के साथ ओलावृष्टि, लोगों को मिली गर्मी से राहत, आज भी 11 जिलों में बारिश का अलर्ट

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पिछले दो दिनों से मौसम सुहाना बना हुआ हैं और लोगों को गर्मी से राहत मिली हुई है। इसका कारण पश्चिमी विक्षोभ हैं जो इस समय राजस्थान के कई जिलों में एक्टिव है। इस पश्चिमी विक्षोभ के कारण ही प्रदेश के कई जिलांे में बारिश और ओले गिरे है। जिससे तापमान में गिरावट आ गई हैं और लोगों को गर्मी से राहत मिली है। 

मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में शुक्रवार को कई जिलों में आंधी-बारिश के साथ ओले गिरे। जोधपुर, जैसलमेर में शुक्रवार को शाम 40 किलोमीटर की स्पीड से तेज हवाएं चली। वहीं अजमेर, बीकानेर, टोंक में भी कुछ जगहों पर अच्छी बारिश हुई। जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से मौसम में ये बदलाव हुआ।

वहीं यही बदलाव प्रदेश की राजधानी जयपुर में भी देखने को मिला हैं, दिनभर बादलों की आवाजाही के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली। शाम होते होते कई जगहों पर बूंदाबांदी शुरू हो गई। इसके बाद रातभर तेज हवा चली और हल्की बूंदाबांदी का दौर भी कई जगहों पर चलता रहा। मौसम विभाग की माने तो आज भी 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

pc- livecities.news