Weather update: राजस्थान में बारिश का दौर जारी, कई जिलों में जमकर बरसे मेघ, आज इन जगहों के लिए येलो अलर्ट जारी
- byEditor
- 08 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बारिश का दौर चल रहा हैं, लगातार हो रही बारिश से प्रदेश से गर्मी तो कम हो गई हैं, वहीं बारिश की वजह से कई जगहों के आपस में संपर्क भी कट गए है। बता दें की राजस्थान में लगातार मूसलाधार बारिश में जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है। प्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्सों में बरसात के कारण नदी नाले उफान पर है। पिछले 24 घंटों में पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में भारी वर्षा दर्ज की गई।
यहां हुई बारिश
पश्चिमी राजस्थान में चुरू के तारानगर में सबसे ज्यादा वर्षा 141.10 मि.मी दर्ज की गई। साथ ही बीते दिन के तापमान की बात करें तो राज्य में अधिकतम तापमान फालोदी में 40.8 डिग्री सेल्सियस रहा। इसी के साथ चुरू, हनुमानगढ़, दौसा, करौली, जयपुर सहित डूंगरपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई। वहीं राजधानी की बात करें तो जयपुर में देर रात से सुबह तक बारिश का दौर जारी रहा। कई इलाकों में अच्छी बारिश भी देखने को मिली है।
इन जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट
जानकारी के अनुसार मौसम विभाग जयपुर की माने तो जयपुर, जयपुर शहर, अजमेर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, नागौर, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, झालावाड़, कोटा, बारां जिलों में अगले तीन घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही जयपुर मौसम केंद्र ने आगामी 3दिन के मौसम का ताजा अपडेट जारी किया है। इसके अनुसार 8 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है। वहीं, 9-10 जुलाई से पूर्वी राजस्थान में फिर से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
pc- m.himachal.punjabkesari.in