Weather Update: राजस्थान में बारिश ने बढ़ाई सर्दी, नया पश्चिमी विक्षोभ फिर से होगा सक्रिय, तापमान में आएगी गिरावट
- byShiv
- 29 Jan, 2026
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हुई बारिश के कारण प्रदेश के कई इलाकों में सर्दी के तेवर तेज हो गए हैं। इस बारिश की वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। एक तरफ जहां न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई, वहीं ठंडी हवा लोगों का ठिठुरा रही है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 29 जनवरी को 12 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। बुधवार को पिछले 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे ज़्यादा बारिश झालावाड़ ज़िले के मनोहर थाना में दर्ज की गई।
तापमान कैसा रहा
वहीं इस दौरान डूंगरपुर में सबसे ज़्यादा तापमान 28.4 डिग्री जबकि नागौर में सबसे कम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा राज्य के कई इलाकों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग के मुताबिक श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर और करौली जिलों में कोहरे का असर ज्यादा रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर बताया कि 28 जनवरी के बाद राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहने की संभावना है।
नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय
मौसम विभाग की माने तो उत्तर दिशा से चलने वाली तेज हवाओं के कारण तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। इसके अलावा 31 जनवरी और 1 फरवरी को राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में एक और नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। जिसके प्रभाव से कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
pc-moneycontrol.com






