Weather update: राजस्थान में बारिश का दौर पड़ा धीमा, आज प्रदेश में कुछ जगहों पर हो सकती हैं बारिश, उमस से लोग परेशान

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसूनी बारिश का दौर देखने को मिल रहा हैं। मंगलवार को बारिश का दौर कम देखने को मिला। वहीं राजधानी जयपुर में तो मंगलवार से ही फिर से गर्मी का असर देखने को मिला। आज सुबह से ही भयंकर उमस भी हो रही हैं और तेज धूप भी। वहीं प्रदेश में कुछ जगहों को छोड़कर अधिकांश जिलों में कहीं रिमझिम तो कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई।

यहां हुई ज्यादा बारिश
मौसम विभाग की माने तो पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश जयपुर कालवाड़ में 93 एमएम, सांभर में 78 एमएम, सवाई माधोपुर में मलारना में 85 एमएम, चौथ का बरवाड़ा में 69 एमएम और पश्चिमी राजस्थान के मेड़ता, नागौर में 57 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वहीं राजस्थान में मंगलवार को सबसे अधिक तापमान जैसलमेर में 41डिग्री, बीकानेर में 40.4 डिग्री, फलौदी में 40.2 डिग्री दर्ज किया गया है।

आगे कैसा रहेगा मौसम
वहीं मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफलाइन दक्षिणी राजस्थान से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से 10 जुलाई को दक्षिणी व पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां होने और कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। 11 जुलाई को मानसून ट्रफलाइन के हिमालय की ओर शिफ्ट होने से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है। इस दौरान भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इसके बाद 12-13 जुलाई के दौरान केवल छुटपुट स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने और मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।

pc- bhaskar