Weather update: राजस्थान में दिसंबर के दूसरे सप्ताह में देखने को मिल सकता हैं कड़ाके की सर्दी का दौर, तापमान में होगी गिरावट

इंटरनेट डेस्क। सर्दियों का मौसम चल रहा है और राजस्थान में इसका असर भी दिखाई दे रहा है। कई जगहों पर कोहरे की चादर देखने को मिल रही हैं तो कई जिलों में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री से नीचे आ चुका है। वहीं मौसम विभाग की माने तो आने वाले  24 घंटो के पश्चात न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट और होने की संभावना है। ऐसे में हवाओं में गलन बढ़ेगी और कड़ाके की सर्दी का एहसास होगा। मौसम विभाग की मानें, तो दिसंबर माह के पहले सप्ताह में तापमान में सामान्य उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी।\

तापमान में और आएगी गिरावट
मौसम विभाग की माने तो दिसंबर के दूसरे सप्ताह में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। इससे हवाओं में नमी बढ़ेगी। वहीं, तीसरे और चौथे सप्ताह में 3 से 5 डिग्री तक पारा गिरेगा, जिससे कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो सकता है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में मौसम साफ रहा, कई जगह हल्के से मध्यम कोहरा देखने को मिला।

सर्दी तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोव का असर देखने को मिल सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिसंबर से उत्तरी क्षेत्र से हवा चलनी शुरू होगी, इसके बाद तापमान में बड़ी गिरावट होगी और इसी के साथ तेज सर्दी की शुरुआत भी हो जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार इस बार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी पड़ने वाली है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी।

pc- one india hindi