Weather update: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी, चार दिन बाद होगी मावठ की बारिश, तापमान में होगी गिरावट
- byShiv
- 07 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सर्दी का प्रकोप जारी हैं, लगातार ठंड बढ़ने के कारण लोगांे को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 11 जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा। राजधानी जयपुर में आज सुबह तेज ठंड का अहसास हुआ और कई इलाकों में कोहरा भी देखने को मिला। वहीं ठंड बढ़ने की वजह से तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में और ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना है।
मौसम विभाग का अलर्ट
इसके साथ ही मौसम विभाग ने राज्य में आगामी 3-4 दिन मौसम मुख्यत शुष्क रहने तथा अधिकांश भागों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री से. गिरावट होने की संभावना जताई है। इसके अलावा बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी तीन दिन कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रह सकता है। मौसम विभाग ने आज अलवर, भरतपुर, धौलपुर और झुंझुनू में शीत लहर का अलर्ट जारी किया है।
होगी मावठ की बारिश
वहीं मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 10-12 जनवरी के दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की पूरी पूरी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा। इसके अलावा राज्य में कहीं कहीं पर घना कोहरा दर्ज किया गया। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 29.7 डिग्री सेल्सियस और निम्नतम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 3.8 डिग्री दर्ज किया गया।
pc- ndtv raj