Weather update: राजस्थान के कई जिलों में कड़ाके की ठंड, माउंट आबू में पारा पहुंचा शून्य पर, दिन का तापमान भी होगा कम

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में उत्तर भारत से लगातार चल रही बर्फीली हवाओं का असर दिखने लगा हैं। इसके असर से प्रदेश के कई शहरों में कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है। माउंट आबू में पारा जमाव बिंदु पर पहुंच गया है। वहां सर्दी इतनी बढ़ गई है कि ओस की बूंदें भी बर्फ का रूप ले रही है। आबू स्थित नक्की झील का पानी भी अब जमने लगा है। मौसम विभाग की माने तो राज्य में अगले एक सप्ताह तक ठंड का यही असर बना रहेगा। 

तापमान पहुंचा जमावबिंदु पर
मौसम विभाग की माने तो पिछले 24 घंटे में सबसे ठंडा स्थान माउंट आबू रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मैदानी राज्यों में नागौर और फतेहपुर सबसे सर्द रहे। नागौर का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री और फतेहपुर का 5.3 डिग्री रहा। सीकर 6.8 सिरोही व दौसा 7.1 जालोर 7.2 चूरू 8.4° अलवर 8.6° और उदयपुर 9 डिग्री दर्ज किया गया।

सिरोही में पड़ रही सर्दी
मौसम विभाग की माने तो सिरोही में सबसे ठंडा दिन रहा। यहां दिन का अधिकतम तापमान  22.3 डिग्री दर्ज हुआ। करौली 26, सीकर व बारां 26.8 जयपुर 28.1 और चित्तौड़गढ़ 28.3 डिग्री पर रहा। सबसे गर्म जिला बाड़मेर रहा। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में ठंड में और बढ़ोतरी होगी,  जबकि दिन में भी तापमान सामान्य से नीचे रह सकता है।

pc- punjabkesari.com