Weather Update: राजस्थान में मार्च के महीने में जम रही बर्फ, सुबह शाम की सर्दी अभी भी बरकरार

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम बदला हुआ हैं और शुरूआती गर्मी के सीजन में एक बार फिर से सर्दी का यूटर्न हो गया है। ऐसे में लोगों को एक बार फिर से सर्दी सता रही है। रात में लोगों को अभी भी कंबलों का सहारा लेना पड़ रहा हैं तो वहीं सुबह शाम गर्म कपड़ों का। सुबह के समय बाइक सवार लोगों को इस गुलाबी ठंड यकी वजह से गर्म कपड़ों में लिपटा हुआ देखा जा सकता है। 

इसका कारण पश्चिमी विक्षोभ में बाािरश और ओलावृष्टि है। इसके चलते तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर लगातार जारी है। सोमवार को लोगों को ठड़ से थोड़ी राहत मिली, लेकिन मंगलवार को ठड़ ने प्रेदेश के कई इलाकों में अपना असर दिखाया। माउंट आबू में तो मार्च के महीने में भी बर्फ जम गई है। 

राजस्थान में उत्तर भारत से हवाओं का दौर लगातार जारी है, जिससे प्रदेश में नमी बनी हुई है, इसी के साथ उत्तरी हवाए भी अपना असर दिखा रही है। मौसम विभाग की माने तो एक एक बार फिर अगले सप्ताह में मौसम बदल सकता है।

pc- hindustan