Weather update: राजस्थान में तीन दिनों तक रहेगा आंधी बारिश का दौर जारी, कई जिलों में अभी भी देखने को मिल रही गर्मी
- byEditor
- 14 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। मौसम विभाग का नया अलर्ट सामने आया हैं और उसके अनुसार प्रदेश में 14-15-16 जून को प्री-मानसून बारिश की एक्टिविटी जारी रहेगी। वैसे प्रदेश में अभी भी कई जिलों में गर्मी का दौर देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई जिलों में पारा 45 डिग्री के पार हैं तो गंगानगर जिला सबसे गर्म है। वहीं गुरूवार को राजधानी जयपुर में भी बारिश का दौर देखने को मिला है। कई इलाकों में शाम चार से पांच बजे के बीच अच्छी बारिश देखने को मिली है।
आंधी बारिश का अलर्ट
वैसे मौसम विभाग का नया अलर्ट सामने आया है। जिसमें मौसम विभाग की और से बताया गया है कि पश्चिमी राजस्थान में आगामी तीन दिन व पूर्वी राजस्थान में पांच दिन आंधी और बारिश की संभावना है। वहीं माना जा रहा हैं की जो परिस्थितिया बन रही हैं उनके हिसाब से राजस्थान में 20 जून तक मानसून आने की पूरा संभावना है। मानसून से पहले राजस्थान में प्री मानसून की बारिश का दौर जारी है।
कई जिलों में गर्मी का दौर
वहीं कुछ जिलों में गर्मी का दौर भी देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 2 दिनों में राज्य के उत्तरी पश्चिमी हिस्सों में अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं हीटवेव चलने की संभावना है। वहीं मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राजस्थान के दक्षिणी भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश जबकि उत्तरी व पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं हीट वेव दर्ज की गई है।
pc- zee business