Weather update: राजस्थान में आज से शुरू होगा आंधी का दौर, प्रदेश के कुछ जिलों में हो सकती हैं बारिश

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर से गर्मी का दौर शुरू हो चुका हैं पिछले सप्ताह में जहां प्रदेश का पारा 50 डिग्री को पार कर गया था। ऐसे में दो दिन तक बारिश और आंधी के दौर से प्रदेश के तापमान में गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन अब एक बार फिर से पारा 45 डिग्री को पार कर चुका है। ऐसे में अभी लू का दौर जारी हैं और लोगों को गर्मी सताने लगी है। लेकिन अब लोगों का फिर से राहत मिल सकती हैं और उसका कारण आंधी का दौर माना जा रहा है। 

पश्चिमी विक्षोभ हो सकता हैं एक्टिव
राजस्थान में मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में एक हल्के प्रभाव का वेस्टर्न डिस्टर्बेंस  एक्टिव होगा, जिसका प्रभाव प्रदेश में देखने को मिलेगा। इसके साथ ही आज से प्रदेश में आंधी-बारिश का भी दौर शुरू हो सकता है। मौसम विभाग ने इसको लेकर चेतावनी भी जारी कर दी है। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, 6-7 जून को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर के साथ सीकर, झुंझुनूं, नागौर और जोधपुर के आसपास धूल भरी हवाएं चल सकती हैं।

मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो दोपहर बाद 30-40 किमी. की स्पीड से तेज हवाएं चलने और आसमान में बादल छाने की भी आशंका है। इसके साथ ही कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तूफानी बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है। इसके साथ ही 8 जून को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रभाव उत्तरी राजस्थान के साथ-साथ पूर्वी-दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़, भरतपुर, अलवर, दौसा, जयपुर, प्रतापगढ़ और उनके आसपास के जिलों में देखने को मिल सकता है।

pc- patrika