Weather update: आज से बढ़ेगा तापमान, लोगों को सताएगी गर्मी, हीट वेव चलने का येलो अलर्ट किया गया जारी
- byShiv
- 04 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान का मौसम इन दिनों अजीबोगरीब होता जा रहा है, एक दिन पहले जहां मौसम विभाग बारिश और आंधी का अलर्ट जारी कर रहा था वहीं अब लू का अलर्ट जारी हो चुंका है। तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, दिन में लोगों को धूप मे खड़े होते ही पसीने आने लगते है। वैसे 4 अप्रैल से प्रदेश में पिछले दो दिनों से जारी पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने वाला है, जिसके कारण प्रदेश में गर्मी का प्रकोप देखने को मिलेगा।
बढ़ रहा तापमान
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा, राज्य में सबसे अधिकतम तापमान बाड़मेर में 40.2 डिग्री सेल्सियस तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर में 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार अजमेर में 36,5 डिग्री, अलवर में 38.0 डिग्री, जयपुर में 36.9 डिग्री, सीकर में 36.5 डिग्री, कोटा में 37.9 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 39.2 डिग्री, बाड़मेर में 40.7 डिग्री, जैसलमेर में 39.5 डिग्री तापमान रहा।
अब बढ़ेगा तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 2 दिन से जारी पश्चिमी विक्षोभ का असर आज यानि 4 अप्रैल को खत्म हो जाएगा, इसके बाद प्रदेश का मौसम मुख्यत शुष्क रहेगा। 7 अप्रैल को लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है, इसके साथ ही 6 और 7 अप्रैल तक पश्चिमी राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों (जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर के साथ ही राजसमंद, अजमेर, जयपुर, दौसा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, टोंक, सीकर, अलवर, भीलवाड़ा, चूरू जिलों) में हीटवेव चलने की संभावना है।
pc- bhaskar