Weather update: राजस्थान में आज से होगी मावठ की बारिश, लोगों का सताएगी कड़ाके वाली ठंड, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम ठंडा बना हुआ है। लोगों को सर्दी सता रही हैं और वो भी कड़ाके वाली। प्रदेश के तापतमान में गिरावट के कारण हांड कंपा देने वाली सर्दी का अहसास हो रहा है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ का असर भी देखा जा रहा हैं, जिसके कारण पिछले तीन चार दिन से कई जगहों पर पारे में उछाल भी देखा जा रहा है। हालांकि सर्दी का असर कम नहीं हुआ लेकिन तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। अब सोमवार 23 दिसंबर यानी आज से प्रदेश का मौसम करवट लेने वाला है।

हो सकती हैं मावठ
मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के चलते आज से मावठ शुरू हो सकती है। मौसम केंद्र जयपुर की ओर से राजस्थान के 12 जिलों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। आसमान में बादल छाने और हल्की बारिश होने से हवाओं में गलन बढ़ेगी जिससे सर्दी का असर और ज्यादा बढ़ेगा। प्रदेश के 5 जिलों में आज घना कोहरा छाए रहने की भी चेतावनी जारी की गई है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
मौसम केंद्र जयपुर की माने तो सोमवार 23 दिसंबर से कुल 12 जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। कहीं कहीं ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई गई है। जिन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उनमें बीकानेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर शामिल है। उत्तरी राजस्थान के तीन जिलों गंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर में तो आज सुबह से ही बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही पांच जिलों नागौर, बीकानेर, कोटा, बूंदी और बारां में घना कोहरा छाया रह सकता है।

 pc- inkhabar rajasthan