Weather update: राजस्थान में मकर संक्रांति से पहले होगी बारिश, मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी, छूटेगी धूजणी
- byShiv
- 06 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सर्दी का मौसम अलग अलग रूप दिखा रहा है। शनिवार को जहां लोगाें को धूप सता रही थी तो वहीं रविवार को सुबह ठंड के कारण लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया। प्रदेश में लंबे समय से हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का दौर जारी है। कई जिलों में कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग ने बताया कि आगामी 4-5 दिन मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट हो सकती है। उत्तरी राजस्थान में कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रह सकता है।
पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय
वहीं मौसम विभाग की माने तो एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 10 से 12 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में बारिश होने की संभावना है। वहीं तापमान की बात करें तो रविवार को भीलवाड़ा में 28.0, जयपुर में 20.7 डिग्री, सीकर में 26.0 डिग्री, कोटा में 24.0 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार रविवार को जयपुर में न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री, सीकर में 10.5 डिग्री, कोटा में 11.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 9.6 डिग्री, माउंट आबू में 6.4 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आगामी 4 से 5 दिन मौसम मुख्यत शुष्क रहने तथा अधिकांश भागों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट होने की संभावना है। वहीं एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 10-12 जनवरी के दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की पूरी पूरी संभावना है।
pc-cgmp.co.in