Weather Update: राजस्थान में आज इन जिलों में होगी बारिश, 4 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय
- byShiv sharma
- 03 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में अभी गर्मी का सितम जारी हैं, दिन में तेज धूप तो रात को लोगों को गर्मी सताने लगी है। हालात यह हैं की लोगों को अभी से ही एसी और कूलर का सहारा लेना पड़ गया है। वैसे भी मौसम विभाग ने इस बार के सीजन में गर्मी तेज पड़ने का अलर्ट जारी किया है। वहीं राजस्थान में बुधवार को मौसम में फिर बदलाव हो सकता है।
मौसम विभाग की माने तो इस दौरान कई जिलों में बादल छाए रहने के साथ बारिश हो सकती है। जिसका असर जयपुर व बीकानेर संभाग में रहेगा। इसको लेक मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने अलर्ट जारी किया है। वैसे भी मौसम विभाग चार और पांच अप्रेल को नए विक्षोभ का चेतावनी जारी कर चुका है।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की मानेे तो बारिश का असर जयपुर, सीकर, बीकानेर, चूरु, झुंझुनूं, श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों में देखने को मिल सकता है। इस दौरान यहां कुछ इलाकों में बूंदाबांदी व हल्की बारिश हो सकती है।
pc- punjabkesari.in