Weather update: राजस्थान में आज भी इन जिलों में आएगा सैलाब, इन सात जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी, जयपुर में बरस रहे मेघ
- byShiv
- 12 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है, राजधानी जयपुर सहित आस पास के क्षत्रों मंे भारी बारिश देखने को मिल रही है। सड़कों पर पानी भरा हुआ है और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जयपुर में आज सुबह फिर से तेज बारिश का दौर शुरू हो चुका है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं प्रदेश विभिन्न इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण लोग तिनकों की तरह पानी में बह रहे हैं।
आज यहां होगी अति भारी बारिश
मौसम विभाग ने आज एक बार फिर से दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, सवाई माधोपुर और टोंक में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। जयपुर समेत छह जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज जयपुर समेत सात जिलों में अति भारी बारिश की प्रबल संभावना है।
यहा के लिए अलर्ट जारी
इसके साथ ही अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, धौलपुर, झालवाड़, कोटा, चूरू और नागौर में भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को भी प्रदेश में भारी बारिश देखने को मिली। बारिश से भरतपुर, हिंडौली, करौली और जयपुर में बाढ़ जैसे हालत बन गए। जयपुर में रविवार को दिनभर हुई बारिश के बाद रातभर रिमझिम चलती रही। सोमवार को सुबह फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक परिसंचरण तंत्र आज भी उत्तर पूर्वी राजस्थान के आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है इसके अगले तीन-दिनों तक इसी स्थान पर बने रहने की संभावना है। इसके असर से पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कई भागों में आगामी 5-6 दिन तक मानसून सक्रिय रहेगा।
pc- aaj tak