Weather update: राजस्थान में इस बार पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, तापमान में आ रही गिरावट, कोहरे को लेकर अलर्ट हुआ जारी
- byShiv sharma
- 21 Nov, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है, धीरे धीरे सर्दी तेज होती जा रही हैं और इसके साथ ही राजस्थान में सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बता दें कि दिन में तो धूप की वजह से मौसम सुहाना रहता है, लेकिन रात होते ही कंपकंपी वाली सर्दी महसूस होने लगती है। इतना ही नहीं सुबह तो अब बाइक सवारों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को राज्य में मौसम मुख्यत शुष्क रहा।
तापमान मे गिरावट जारी
वहीं मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। राज्य में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर सीकर में दर्ज किया गया। इधर राजधानी जयपुर में भी धीरे-धीरे सर्दी का असर बढ़ने लगा है। शहर के कई इलाकों में घना कोहरा छाने लगा है। सुबह और शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को जयपुर का अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
मौसम विभाग के अनुसार इस बार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है। इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी। वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है। इन दिनों उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय है, जिसका प्रभाव अब राजस्थान में दिखाई देने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में राजस्थान के कई जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना है।
pc-punjab kesari