Weather Update:राजस्थान में बदला मौसम, गिरे ओले, आज भी बारिश और आंधी का यलो अलर्ट जारी
- byEditor
- 30 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम विभाग ने 29 और 30 मार्च को प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का अनुमान जताया था और ये अनुमान निकला भी सही। जी हां राजस्थान में विक्षोभ के प्रभाव से मौसम बदल गया है। राजस्थान के भिवाड़ी में झमाझम बारिश के साथ ओले गिरे हैं। ओले गिरने के बाद यहां के मौसम में थोड़ी ठंडक घुल गई हैं और लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
वहीं मौसम विभाग ने राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में दो दिन तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जताया है। राजस्थान के कई जिलों में गरज-चमक के साथ आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बता दें की मौसम विभाग ने राजस्थान में दो दिन तक आंधी और तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की माने तो खास तौर पर पूर्वी और उत्तर पश्चिमी राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में आंधी बारिश के आसार हैं। कुछ जगहों पर ओले भी पड़ सकते हैं। मौसम विभाग कह माने तो अलवर, भरतपुर, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर समेत कई जिलों में छिटपुट बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका है।
pc- IBC24