Weather update: राजस्थान में मौसम दिखा रहा रंग, बढ़ते तापमान से सर्दी का अहसास हुआ कम, दिसंबर में दिखेगी कड़ाके की सर्दी

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक दो दिनों से पारे में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसके कारण ही लोगों को  थोड़ी सी गर्मी का अहसास होने लगा है। लेकिन सुबह शाम की जो सर्दी हैं वो बरकरार है। हवाएं दिन-प्रतिदिन और सर्द होती जा रही है, ऐसे में प्रदेश के लोगों को अभी भी कड़ाके की ठंड का इंतजार करना होगा। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से तापमान में चढ़ाव देखने को मिल रहा है। दिन में सुनहरी धूप खिली रहती है, तो शाम होते-होते सर्दी का एहसास शुरू हो जाता है।

कोहरे को लेकर अलर्ट
जयपुर मौसम विभाग की माने तो बुधवार को राज्य के उत्तरी भागों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा दर्ज होने की संभावना है। वहीं, कुछ इलाकों में घने कोहरे का भी प्रकोप देखने को मिल सकता है। उधर तापमान की बात करें, तो आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री के आसपास देखने को मिल सकता है। 

तापमान में दिखी बढ़त
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में मौसम मुख्यत साफ रहा, हालांकि, कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा दर्ज किया गया। वहीं, तापमान की बात की जाए, तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर (सीकर) में दर्ज किया गया। वैसे मौसम विभाग की माने तो दिसंबर के महीने से प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो जाएगा जो जनवरी महीने तक जारी रहेगा।

pc- abp news