Weather Update: राजस्थान में मौसम फिर बदलेगा चाल, हीटवेव के बाद 9 मई से हो सकती हैं झमाझम बारिश
- byShiv
- 07 May, 2024

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के बीच देशभर में मौसम की आंख मिचौली चल रही हैं, कही बारिश तो कही लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही हाल राजस्थान में भी हैं, जहां मौसम हर दिन बदल रहा है। वैसे भी पिछले 2 महीने से भी अधिक समय में से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा हैै। इन विक्षोभ की वजह से ही पूरे मार्च और अप्रैल में लोगों का गर्मी से राहत मिलती रही।
लेकिन अब मई के महीने में लोगों को गर्मी सता रही है। तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मौसम विभाग ने 9 जिलों में हीटवेव का अलर्ट भी जारी किया है। ऐसे में अब राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल सकता है। हालांकि पिछले एक दो दिनों से धूप में इतनी तेजी हैं की लोगों का बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। हालांकि मौसम विभाग ने राजस्थान में चार दिन बाद झमाझम बारिश की चेतावनी जारी की है।
जानकारी के अनुसार मौसम में यह बदलाव एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ से आएगा। मौसम विभाग की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ 9 मई से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र पर दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग ने राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में 9 से 12 मई के दौरान हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। अगले 3 से 4 दिनों के दौरान राजस्थान में तेज हवाएं चलेंगी। राजस्थान के कुछ इलाकों में लू चलने की चेतावनी भी जारी की गई है।
pc- www.shahtimesnews.com