Weather update: राजस्थान में आज शाम से फिर बदलेगा मौसम, नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, बारिश के साथ गिरेंगे ओले
- byShiv
- 21 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम रंग बदल रहा है, इस भर सर्दी में राजधानी जयपुर सहित कई जिलों का तापमान बढ़ रहा हैं, जिसके चलते लोगों को दिन में गमी का अहसास हो रहा है। हालात यह हैं की लोगांे को गर्म कपड़ो में पसीने आ रहे है। वहीं आज से फिर से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलने वाला है मौसम विभाग के अनुसार, एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कई जिलों में बारिश होने के आसार हैं। विभाग ने 10 जिलों में बारिश और घने कोहरे की संभावना जताई है।
कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो मंगलवार यानी के आज प्रदेश के कई जिलों में कोहरा छाया रह सकता है। इसमें सीकर, नागौर, जोधपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, बाड़मेर, गंगानगर, चूरू, झुंझुनू, पाली, जालौर, टोंक, बूंदी, अजमेर, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, भरतपुर, चित्तौड़गढ़ और कोटा जिले शामिल हैं, इन जिलों में कोहरे की संभावना है। वहीं सीकर जिले में कोहरे और सर्दी के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़ और सीकर सहित कई क्षेत्रों में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है।
बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आज न्यनूतम तापमानो में 2 डिग्री बढोतरी व कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है। वही 21-22 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के उत्तर-पश्चिमी व उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इस बारिश के बाद प्रदेश में एक बार फिर से ठंड जोर पकड़ सकती है।
pc- aaj tak