Weather update: राजस्थान में आज से फिर बदलेगा मौसम, खिलेगी धूप, लोगों को मिलेगी सर्दी से राहत
- byShiv sharma
- 05 Feb, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कई जिलों में दो दिन की मावठ की बारिश के बाद मौसम एक बार फिर से खुल गया हैं और तापमान में गिरावट देखने को मिली है। इसके साथ ही एक बार फिर से लोगों को अधिक ठंड का अहसास हो रहा है। राजधानी जयपुर में भी मौसम ठंडा रहा है। वहीं मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में बुधवार यानी 5 फरवरी को मौसम ज्यादातर इलाकों में शुष्क रहेगा। इसको लेकर मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई संभागों में बारिश दर्ज हुई।
आज भी हो रही बारिश
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद सुबह धौलपुर जिले का मौसम बदल गया है, मेघ गर्जना के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई है, उत्तर से सर्द हवाएं चलना शुरू हो गया है, जिससे सर्दी में भी इजाफा हो गया है। मौसम विभाग केे अलर्ट के बाद पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में मंगलवार को बारिश देखने को मिली है।
बूंदा बांदी ने घटाया दिन का तापमान
वहीं दो दिन पूर्व एक्टिव हुए नए पश्चिमी विक्षोभ से पहले राजस्थान के कई शहरों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। 28 से 29 डिग्री तापमान वाले जिलों की संख्या एक दर्जन से ज्यादा पहुंच गई थी। दिन का तापमान सामान्य से 7 डिग्री ज्यादा पहुंच गया था लेकिन बूंदा बांदी और आसमान में बादल छाए रहने से दिन के तापमान में गिरावट आई। मंगलवार 4 फरवरी को केवल दो शहर ऐसे रहे जहां का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। प्रदेश के अधिकतर शहरों का उच्चतम तापमान सामान्य से कम ही रहा।
pc- india news rajasthan