Weather update: राजस्थान में आज से फिर बदलेगा मौसम, कई जिलों में आंधी बारिश को लेकर येलो और आरेंज अलर्ट जारी

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में गर्मी का मौसम लोगों को परेशान किए हुए है। दिनभर की तेज धूप और लू से लोगा बेहाल है। ऐस में पारा भी एक बार फिर से बढ़ने लगा है। कई जिलों में तापमान 45 डिग्री को पार कर चुका है। वहीं देर रात प्रदेश के कई जिलों में आंधी का दौर चला हैं जिसके कारण चारो और मिट्टी ही मिट्टी देखने को मिल रही है। आज तो राजधानी जयपुर में भी आसामान में मिट्टी के बादल छाए हुए है। हालांकि आज से एक बार फिर से मौसम बदल सकता है। 

आज बदल सकता हैं मौसम
राजस्थान में आज से फिर से मौसम बदल सकता है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर कई जिलों में बारिश की सम्भावना जताई है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण होने वाली बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो और आरेंज अलर्ट जारी किया है। झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, श्रीगंगानगर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वही अजमेर, अलवर, बारा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर,जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक आदि जिलों में गर्जन के साथ आंधी और ओलावृष्टि हो सकती है। 

पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय
मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ इलाकों में 7 से 9 जून के दौरान तेज मेघगर्जन, आंधी व हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। वहीं 7-8 जून को दोपहर बाद तेज अंधड़, आकाशीय बिजली मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। 7 जून को पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है।

pc- DD NEWS