Weather update: राजस्थान में आज से बदलेगा मौसम, 14 जिलों में बारिश का अलर्ट, तापमान हुआ 40 डिग्री के पार

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रभाव नजर आ रहा हैं, वैसे पश्चिमी राजस्थान में गर्मी का असर ज्यादा दिखाई दे रहा हैं, यहां पारा 40 डिग्री को पार कर गया है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में पारा 5 डिग्री तक चढ़ गया, वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में न्यूनतमत व अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की बढ़ोतरी की संभावना जता दी है। सबसे ज्यादा गर्मी का प्रभाव बाड़मेर में देखने को मिल रहा है। यह सर्वाधिक गर्म इलाका रहा। बीते 24 घंटों में यहां अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

हीट वेव का अलर्ट
भीषण गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने हीट वेव का अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर, जैसलमेर व आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने वह कहीं-कहीं हीट वेव चलने की प्रबल संभावना है।

इन जिलों में बारिश की चेतावनी
वहीं राजस्थान में इस भीषण गर्मी के प्रभाव से जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। जयपुर मौसम केंद्र ने प्रदेश के 14 जिलों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।  इनमें अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर और टोंक में बारिश हो सकती है। वहीं प्रदेश में तापमान की बात करें तो बीते 24 घंटों में तापमान की स्थिति इस प्रकार रही। सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं निम्नतम न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 11 डिग्री रहा।

pc- jagran