Weather update: राजस्थान में आज से बदलेगा मौसम, तेज अंधड़ के साथ होगी बारिश, लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत
- byShiv
- 01 May, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है, वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में 1 मई यानी आज से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। इस विक्षोभ के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम में बदलाव होने से प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंधी, तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। इस बदलाव के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और लोगों को कुछ समय के लिए गर्मी और लू से राहत मिल जाएगी। एक मई को नये पश्चिम विक्षोम के एक्टिव होने से जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में दोपहर बाद तेज मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश, तेज हवाएं, अंधड़ चलने की संभावना है।
चलेगी तेज हवाएं
वहीं मौसम विभाग की माने तो 2 से 3 मई को हवाओं की रफ्तार 50-60 किमी प्रति घंटा होने के आसार हैं। मौसम विभाग का कहना है कि मौसम में बदलाव होने से तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट आ सकती है, इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी, प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में बीते कुछ दिनों से तापमान 46 डिग्री के पार दर्ज किया गया, लेकिन अब गर्मी से कुछ राहत की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम विभाग की रिपोर्ट की माने तो 3 मई को मौसम और भी सक्रिय होने के आसार हैं, जिससे उदयपुर, जयपुर, कोटा और अजमेर में तेज आंधी और बारिश हो सकती है।
आगे भी रहेगा दौर जारी
मौसम विभाग की माने तो वहीं, इसके बाद 4 से 7 मई तक राज्य के कई हिस्सों में आंधी-बारिश का दौर जारी रह सकता है, जिससे पारे में 3-4 डिग्री की गिरावट आने की उम्मीद है, इसके कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी, इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।
pc- bhaskar