Weather Update: राजस्थान में आज रात से बदलेगा मौसम, एक बार फिर से होगी इन जिलों में बारिश

इंटरनेट डेस्क। प्रदेश में लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण अब तक सर्दी का दौर जारी था, लेकिन अब ये सर्दी समाप्त होने को हैं। पंखें शुरू हो चुके हैं और रात में भी लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा है। इसके साथ ही अब प्रदेश में फिर से मौसम बदलने वाला हैं। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में 13 मार्च से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा।  

जिससे एक एक बार फिर से मौसम बदल सकता है। वहीं अब गर्मी की दस्तक के साथ ही रात्रि के समय न्यूनतम तापमान भी बढ़ रहा है और दिन के समय तेज धूप खिलने से अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग की ताजा अपडेट के अनुसार  पश्चिमी हवाओं के कारण पश्चिमी विक्षोभ का असर कुछ इलाकों में देखने को मिल सकता है।

12 मार्च की रात से एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है। इस विक्षोभ का असर 13 मार्च को पश्चिमी राजस्थान में दिखाई देगा और इसके कारण ही छिटपुट हल्की वर्षा होने की संभावना है।

pc- totaltv.in