Weather Update: राजस्थान में 10 से 12 मार्च के बीच फिर एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, इन जिलों में होगी बारिश
- byShiv sharma
- 08 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। महीना रंगों का हैं तो इस बार मौसम भी राजस्थान में कुछ अलग ही रंग दिखा रहा हैं। अभी भी प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है, कई जिलों में तो पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है। वैसे बता दें की इससे पहले की सालों में इस महीने में तो लोगों के घरों में पंखे चलना शुरू हो जाते है। लेकिन इस बार लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम बदला हुआ है।
मौसम विभाग की माने तो राज्य के 10 जिलों का न्यूनतम तापमान अभी भी 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि इस हफ्ते इसी तरह का मौसम बना रहेगा। वहीं एक बार फिर से प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा।
मौसम विभाग की माने तो इसी के चलते 10 से 12 मार्च के बीच एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की आशंका जताई जा रही है, जिससे बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। 10 से 12 मार्च के बीच विक्षोभ के सक्रिय होने से श्रीगंगानगर, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, चूरू में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है।
pc- aaj tak