Weather update: पश्चिमी विक्षोभ दिखाएगा अपना असर, राजस्थान के इन जिलों में हो सकती हैं बारिश
- byShiv sharma
- 09 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसून की विदाई के बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है। इसके कारण राज्य के मौसम में बदलाव की भविष्यवाणी की है। बता दें कि विक्षोभ के असर से 3 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।
यहां हो सकती हैं बारिश
मौसम विभाग की माने तो राजस्थान के तीन जिलों हनुमानगढ़, बीकानेर और गंगानगर में बारिश हो सकती है। बुधवार को तीनों जिलों के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जानकारी के लिए बता दें कि जयपुर में भी मंगलवार को अचानक मौसम बदल गया और मानसरोवर तथा मुहाना इलाकों में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान के मौसम में फिर से बदलाव आ रहा है,इसके परिणामस्वरूप बादलों की आवाजाही जारी रहेगी।
पूर्वी राजस्थान में हो सकती हैं बारिश
वहीं पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने आगे बताया कि अगले कुछ दिनों में मौसम में यह बदलाव जारी रह सकता है, जिससे तापमान में भी कमी आ सकती है। वैसे इस समय तापमान बढ़ रहा हैं और गर्मी भी पड़ रही हैं इसके कारण ही शाम होते होते उमस से लोग परेशान हो जाते है। वहीं आपको बता दें की इस बार प्रदेश में बारिश जमकर हुई हैं, कई छोटे बड़े बांध भरे हैं, लेकिन गर्मी कम नहीं हो रही है।
pc-uptak