Weather update: राजस्थान में सर्दी का दौर जारी, बारिश के कारण कई जिलों के तापमान में आई गिरावट

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम बदल रहा हैं और इसके साथ ही एक बार फिर से कई जिलों में सर्दी बढ़ गई है। इसका कारण पश्चिमी विक्षोभ की बारिश है। कई जिलों में बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिली हैं और इसके कारण ही एक बार फिर से सर्दी ने जोर पकड़ लिया है। दिन में धूप खिलने के बाद शाम होते-होते मौसम ठंडा हो जाता है, मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को राज्य में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। 

मौसम विभाग का अलर्ट 
वहीं मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आगामी एक सप्ताह के दौरान मौसम मुख्यत शुष्क रहेगा। उत्तरी हवाओं के प्रभाव से आगामी दो-तीन दिनों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है, इसके अलावा आगामी दो दिनों के दौरान राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्के से मध्य कोहरा छाए रहने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने आज राज्य के किसी भी जिले में बारिश और कोहरे का अलर्ट जारी नहीं किया है।

कैसा रहा तापमान
वहीं प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान डूंगरपुर में 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा सर्वाधिक वर्षा भरतपुर में 17 मिलीमीटर दर्ज की गई। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को जयपुर में न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री, सीकर में 8.5 डिग्री, कोटा में 15.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 12.0 डिग्री, बाड़मेर में 12.6 डिग्री, जैसलमेर में 8.6 डिग्री, जोधपुर में 15.0 डिग्री, माउंट आबू में 4.2 डिग्री दर्ज किया गया।

pc- prabhasakshi.com