Weather update: राजस्थान में दिख रहा सर्दी का जोर, दिसंबर में बदलेगा मौसम, सताएगी कड़ाके की ठंड
- byShiv
- 26 Nov, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम ठंडा हो चुका हैं, लगातार प्रदेश में तापमान में गिरावट के कारण सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। सबसे बड़ी बात यह हैं की दिसंबर का महीना शुरू होने वाला हैं और सभी को कड़ाकेदार ठंड का इंतजार है। राजस्थान के मौसम में पिछले कई दिनों से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। माउंट आबू में पिछले दिनों न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया था, हालांकि, अब न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
बढ़ रहा न्यूनतम तापमान
बात करें बीते दिनों कि तो माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, मौसम विभाग की मानें, तो आगामी दिनों में मौसम में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि नवंबर के आखिरी सप्ताह में तापमान में कुछ खास उतार-चढ़ाव नहीं देखने को मिलेगा। प्रदेश के सभी जिलों में मौसम मुख्यतः साफ रहने की ही संभावना है। हालांकि, दिसंबर माह के शुरुआती दिनों में एक बार मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।
कड़ाके की ठंड पिछले रिकॉर्ड तोड़ सकती है
वहीं मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें, तो सोमवार को प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में मौसम साफ रहा। वहीं, तापमान की बात करें, तो पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस डूंगरपुर में दर्ज किया गया। वैसे मौसम विभाग की माने तो इस बार न्यूनतम तापमान में विशेष गिरावट देखने को मिलेगी और इसके साथ ही कड़ाके की ठंड भी पड़ेगी जो पिछले रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
pc- bhaskar